खुटहन पुलिस ने ईनामी शातिर अपराधी नबीउल्लाह व मो. अली को किया गिरफ्तार


खुटहन, जौनपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 खुटहन किशोर कुमार चौबे ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्त सोनू उर्फ मो0 अली पुत्र शहंशाह निवासी तिघरा थाना खुटहन को क्षेत्र के तिघरा तिराहा और अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र मुबारक अली ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को क्षेत्र के बनुआडीह नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। बता दें कि गिरफ्तार दोनों के ऊपर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे थाना खुटहन के अलावा उपनिरीक्षक राजित राम यादव, हे0का0 संतोष यादव, हे0का0 संजय ओझा, का0 सुदर्शन यादव, का0 शिवाकान्त, का0 शशांक त्रिवेदी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments