आज युवाओं के प्ररेणास्रोत बने हैं ऋषि यादव

आज युवाओं के प्ररेणास्रोत बने हैं ऋषि यादव
समाजवादी कुटिया के माध्यम से कर रहे समाजसेवा
जौनपुर। इतिहास गवाह है कि जब भी युवाओं ने कुछ ठाना है, वह हर हालत में अवश्य ही पूरा किया है। यही कारण है कि युवाओं ने जब भी अंगड़ाई ली है, देश की दिशा व दशा दोनों बदल गयी है। चाहे देश की आजादी हो या आजादी के बाद की शासन—सत्ता। इसी तरह की सोच वाले एक युवा जौनपुर में पिछले 3 वर्षों से कुछ ऐसा ही अलख जगा दिये हैं जो आज जौनपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जनपदों व अन्य प्रदेशों के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बन गये हैं। उक्त प्रेरणस्रोत युवा समाज चिन्तक ऋषि यादव हैं जो जौनपुर—केराकत मार्ग पर धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया के संस्थापक बनकर उसका संचालन कर रहे हैं। श्री यादव ने कुटिया के माध्यम से जहां क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ पौष्टिक आहार एवं पठन—पाठन सामग्री देने का कार्य कर रहे हैं, वहीं गांव के एक दिव्यांग परिवार को गोद लेकर श्रवण कुमार बने हुये हैं।

Post a Comment

0 Comments