चौकियां धाम: ज्योति, भरत श्याम समेत तमाम कलाकारों ने बिखेरा जलवा

चौकियां धाम: ज्योति, भरत श्याम समेत तमाम कलाकारों ने बिखेरा जलवा
भक्तिमय भजनों व आकर्षक झांकी देख भाव—विभोर हुये श्रोतागण
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित शीतला चौकियां धाम में चल रहे तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रसिद्ध लोकप्रिय गायक रविंद्र सिंह ज्योति व भरत श्याम पंडा, राहुल पाठक, सविता पाठक व वाराणसी से पधारी गीतांजलि मौर्य ने अपने भजनों से श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया। अयोध्या से पधारे मुख्य अतिथि महंत मैथिलीशरण जी महाराज, किलाधीश जी आचार्य पीठ लक्ष्मन किला, आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज, हनुमत निवास अयोध्या जी, महंत अनील शरण जी महाराज (छोटू महराज), सीताराम नाम शरण जी महाराज (कार्यक्रम संयोजक), विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तिवारी ने मां शीतला के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। साथ ही गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने गणेश वंदना के बाद देवी पचरा 'गीत निमिया के डाड़ मैया डालेली झुलुनवा, हे शीतला मईया से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायक भरत श्याम पंडा के मुखार बिंद से मां का ऐसा प्यार पा के तर गया मां के दर्शन पाकर तर गया और गायिका गीतांजलि मौर्य मोर पंख वाला मिल गया, देवी भजन चौकियां में बरसे अमृत बदरिया एवं राहुल पाठक के मुखार बिंदु से मुझे मां ने बुलाया दर पे मैं गाता रहूंगा की प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद भक्त भाव—विभोर हो गये। आराध्या झाकी ग्रुप के कलाकारों ने बम बम भोले की झांकी प्रस्तुत किया तो महाकाल की याद आ गयी। अलंकृत झाकी के कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर की झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया। अयोध्या से पधारे संत समाज गणमान्य संतों ने अलंकृत झाकी पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। सीतारमन शरण जी महाराज, गौरव तिवारी, राधारमन तिवारी, अमर जौहरी, अंकुर पाठक, कमला प्रसाद मिश्रा, शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंथ विवेकानंद पंडा, मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजक/भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष ने सभी को माल्यार्पण करके स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments