तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के अन्तिम दिन हजारों भक्तों ने टेका मत्था


चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के अन्तिम दिन हज़ारों भक्तों ने मत्था टेका। प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती पूजन किया गया। हवन, पूजन, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य अजय मिश्रा, मुख्य यजमान सुधीर दत्त तिवारी समेत अनेक विद्वानों द्वारा विधि—विधान से दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन—पूजन पाठ करके समापन किया गया। मन्दिर परिसर में दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर दर्शन पूजन करते हुए देर रात तक नजर आये। वहीं क्षेत्र में स्थित काल भैरव नाथ मन्दिर, काली मन्दिर, हनुमान मंदिर सति मन्दिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। युवा शीतला समिति द्वारा प्रवेश द्वार पर पूर्व प्रधान मनोज मौर्य ने दर्शनार्थियों को प्रसाद बांटा। वहीं दूसरी ओर मन्दिर परिसर में महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस, पीएसी के जवान चप्पे—चप्पे पर तैनात देखे गये।

Post a Comment

0 Comments