सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती व दिव्य प्रेम सेवा मिशन का स्थापना दिवस

सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती व दिव्य प्रेम सेवा मिशन का स्थापना दिवस

जौनपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन जौनपुर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती व सेवा मिशन स्थापना दिवस सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। 
इस अवसर पर जौनपुर इकाई के सदस्यों ने वृद्धाश्रम पहुँचकर वहाँ उपस्तिथ बुजुर्गों को भोजन कराया एवं स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर आधारित धार्मिक पुस्तकें वितरण किया।
सेवा मिशन के सहसंयोजक सुभाष चंद्र अग्रहरि ने उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मिशन परिवार सेवा दिवस के रूप में मिशन संस्थापक आशीष भैया के निर्देशानुसार सेवा कार्य करते आ रहे है।
युवा शक्ति संयोजक अमन ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा को बताया।
इस अवसर पर रूपेश रघुवंशी शिवा, महेंद्र पांडेय, रहबर अब्बास, रविन्द्र सेठ, राहुल सिंह, अनिकेत सेठ, वैभव श्रीवास्तव, कन्हैया जी, रवि चौबे आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments