सम्पादक मण्डल जौनपुर ने बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा

सम्पादक मण्डल जौनपुर ने बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा
एसडीएम व सीओ सदर से मिला सम्पादकों का प्रतिनिधिमण्डल
आये दिन हो रहे हमले को देखते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर दिया गया जोर
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई की बैठक अध्यक्ष रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन के सभागार में हुई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र के साथ गत दिवस एक दबंग द्वारा दी गयी जानमाल की धमकी पर आक्रोश जताते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की गयी।
साथ ही एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर सुनील भारती एवं पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि क्षेत्राधिकारी सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय से मिला जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुये टीम भी गठित कर दिया।
इसके अलावा बैठक में पत्रकार अभिताभ मिश्र की हत्या निन्दा करते हुये हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही सभी ने एक स्वर में शासन—प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय, शम्भू सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, अरविन्द पटेल, डा. नौशाद अली, सूरज साहू, अनिल गौतम, स्वदीश कुमार, गोविन्द कुमार, अजय प्रताप पाल, महेन्द्र प्रताप प्रजापति, मनोज उपाध्याय सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री छोटे लाल सिंह ने किया।

पत्रकार की माता के निधन पर गोजए ने जताया शोक
जौनपुर। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला ने किया। इस मौके पर पत्रकार महर्षि सेठ की माता जी के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही उपस्थित सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखंकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में संस्थापक रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, डा. प्रमोद वाचस्पति, मनोज उपाध्याय, रूद्र प्रताप सिंह, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, अखिलेश यादव, अजय पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, महेन्द्र प्रजापति, अजीत सोनी, सूरज साहू, नौशाद अली, देवेन्द्र यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक 22 को
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को मीरपुर धरनीधरपुर में संघ के भवन पर हुई जहां यह निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी दिन रविवार अपरान्ह 3 बजे संघ भवन पर समीक्षा बैठक होगी। संस्थापक अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने यह जानकारी देते हुये सभी समाचार पत्र विक्रेताओं से अपील किया कि उक्त समीक्षा बैठक में पहुंचकर बैठक को सफल बनायें। बैठक में राम प्यारे प्रजापति, मंगरू राम मौर्य, अवधेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, संतोष मौर्य, मदन मोहन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव 23 जनवरी से
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा ने देते हुये बताया कि मंदिर परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार का चन्दा आदि नहीं लिया जाता है। वाराणसी एवं पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा मन्दिर परिसर को अनेक प्रकार के रंग—बिरंगे एवं आकर्षण फूलों से सजाया जाएगा। मन्दिर प्रबंधक परिवार स्वयं विगत कई वर्षों से श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करता रहा है।

Post a Comment

0 Comments