भाजपा नेता रूपेश जायसवाल ने बच्चों को कलम—किताब देकर लगायी पाठशाला

भाजपा नेता रूपेश जायसवाल ने बच्चों को कलम—किताब देकर लगायी पाठशाला
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश में ऐसी कई बस्तियां हैं जहां के बच्चों के हाथ में कलम और किताब की बजाय मजबूरियों और बेबसी का भविष्य है। अपने दो वक्त की रोटी के लिए यह लोग सड़क पर भीख मांग करके गुज़ारा करते हैं। इन्हीं बच्चों के भविष्य को सुधारने का और एक सही दिशा देने का काम कर रहे हैं शाहगंज के भाजपा नेता रुपेश जायसवाल। बता दें कि रुपेश अपनी खुद की पहल से गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा  उठाया है। उन जरुरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पुस्तिका व कलम आदि वितरित करते हुए बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करने का भी प्रयास किया है। (पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया)। जी हां, यह तस्वीर स्थानीय कस्बे से सटे अयोध्या मार्ग स्थित सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहनें वाले उन गरीब परिवार की हैं जिनके बच्चे माली हालत या अन्य वजहों से पढ़ाई से वंचित हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं। ऐसे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल खुद उन बच्चों के बीच पहुंच उन्हें पढ़ाने का काम कर रहे हैं। भाजपा नेता ने उन बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षित बनायें और उन्हें स्कूलों में दाखिल करायें और योगी सरकार बच्‍चों को श‍िक्षा उपलब्‍ध कराने में प्रयासरत है। श्री जायसवाल की इस अनूठी पहल की चर्चा अब पूरे जनपद में है। उनके प्रयास से कई कूड़ा बिनने वाले गरीब और जरुरतमन्द बच्चों का भविष्य अंधकार से प्रकाश की ओर अब जा रहा है। उनके द्वारा वितरित किये गये पुस्तिका व कलम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Post a Comment

0 Comments