डॉ. सूर्यकांत और डॉ कौसर उस्मान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. सूर्यकांत और डॉ कौसर उस्मान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 
लखनऊ। आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांफ्रेंस ने सोमवार को न्यू हैदराबाद स्थित बांदी हाउस में डॉ. सूर्यकांत और डॉ. कौसर उस्मान को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया। दोनों प्रख्यात चिकित्सकों को यह सम्मान पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली, सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के शायर मंजर भोपाली और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अतुल अंजान ने दिया।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने इस मौके पर कहा कि डॉ. सूर्यकांत और डॉ. कौसर उस्मान ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किये हैं उसके लिए उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इस सम्मान समारोह के मौके पर मुशायरे का आयोजन भी किया गया जिसमें मंजर भोपाली, डॉ. नसीम निकहत, हसन काजमी और पपलू लखनवी ने अपने कलाम पेश किये।

इस कार्यक्रम में प्रो. रमेश दीक्षित, डॉ. साबरा हबीब, पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर हैदर, सुशील दुबे और पूर्व सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments