नेकी घर टीम ने गरीबों में वितरित किया कम्बल

नेकी घर टीम ने गरीबों में वितरित किया कम्बल
ठण्ड से राहत मिलने पर सभी के खिले चेहरे
जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत खरौना (लखौआ) गांव में नेकी घर मुहिम टीम के द्वारा गरीब, अनाथ, बेसहारा, वृद्ध के लिए ठंड में बचाव के मद्देनजर प्रधानपति बड़े भाई राजेश चौहान के सौजन्य से सैकड़ों कंबल वितरित किए गए। विकास खंड के खरौना गांव के प्रधानपति राजेश चौहान ने बताया कि हम लोग मानव हैं। दीन—दुखियों व असहायों की सेवा रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म है। ईश्वर की असीम कृपा से सेवा पुनीत कार्य करने को मिला। मुझे खुद पर गौरव महसूस हो रहा है। नेकी घर मुहिम टीम के सभी सदस्यों के मानव प्रेम के नि:स्वार्थ सेवा भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं और नेकी घर मुहिम का हर पल मैं साथ और सहयोग करता रहूंगा। रेखा प्रधान ने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची श्रद्धा है। मुहिम के संरक्षक नीलम यादव ने बताया कि हमारी मुहिम निरंतर गरीबों, असहायों, पीड़ितों तक मदद किसी न किसी रूप में पहुंचाती हैं। प्रत्येक मानव के भीतर छिपे मानव धर्म को आगे लाने हेतु प्रेरित कर रही है। मानव सेवा ही सच्ची पूजा है।
इस अवसर पर नेकी घर टीम के सदस्य चंदन विश्वकर्मा, सर्वेश मौर्य, जितेंद्र शर्मा, प्रिंस यादव, जिया लाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संदीप मौर्य, प्रमोद मौर्य, कमलेश, मोनू, डा. आरएन प्रजापति, अंजू विश्वकर्मा, अंजू पाठक, आंशी साहू, सूरज सेठ, राहुल मोदनवाल के साथ प्रधान रेखा चौहान के तमाम सहयोगियों में पूर्व बीडीसी चतुर्भुज चौहान, कमला प्रसाद, बुझारत गुप्ता, कांता, नरसिंह चौहान, राहुल एसआई, सरिता, सुरेमा, ज्ञान देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments