ऑटो व्हील्स व वेकटेश्वर हीरो ने लांच किया हाई टेक 110 CC स्कूटर ज़ूम

ऑटो व्हील्स व वेकटेश्वर हीरो ने लांच किया हाई टेक 110 CC स्कूटर ज़ूम 

जौनपुर । हीरो मोटोकॉर्प के तत्वाधान में जनपद जौनपुर के डीलर ऑटो व्हील्स व वेंकटेश्वर हीरो ने लांच किया हाई टेक 110 सी.सी स्कूटर जूम की लांचिंग हीरो के टी.एम. सेल्स श्री नितिश जी व सेल्स ऑफिसर श्री अंकित सिंह जी के द्वारा किया गया, जूम इण्डस्ट्री की ओर से पहली कार्नर वेण्ड लाइट व पहली बार बड़े व चौड़े टायर स्कूटर में उतारा गया है। हीरो ने अपने स्कूटर कार्नर वेंड लाइट जैसी सुविधाओं के साथ मार्केट में उतारा है जिससे टर्न लेते समय अंधेरी जगहों को यह अतिरिक्त लाइट प्रदान करता है। हीरो जूम को एक्ससेंस टेक्नोलॉजी के साथ प्रोग्राम किया गया है. इसकी बदौलत स्कूटर की परफार्मेस टिकाऊंपना सुरक्षा और बेहतरीन माइलेज की प्राप्ति होती है, इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल मीटर, साइड स्टैण्ड कट ऑफ, बूट लाइट व मोबाइल चार्जर और बेहतरीन बनाते है।
हीरो जूम 110 सी.सी बीएस-06 अनुकूल इंजन के साथ आता है इसमें 8.05 BHP@7250 RPM की पावर और 8.7 NM@5750 RPM का टॉर्क है, यह स्कूटर तीन वैरिएण्ट शीट ड्रम, कास्ट ड्रम, कास्ट डिस्क के साथ पांच कलर में ब्लू, सिल्वर व्हाइट, ब्लैक, रेड व ऑरेंज कलर में उतारा गया है। इस स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत एलएक्स 68599, वीएक्स 71799, जेडएक्स 76699 रूपये से है।

इस स्कूटर के बारे में ऑटो व्हील्स के अधिष्ठाता श्री मनोज कुमार व उनके पुत्र श्री लक्ष्य गुप्ता ने फीचर्स पर प्रकाश डालते हुये बताया कि हीरो की तरफ से यह एक बेहतरीन स्कूटर लांच किया गया है, जो कि ग्राहक को निश्चित रूप से पसंद आयगी ।

अन्त में ऑटो व्हील्स व वेंकटेश्वर हीरो के जनरल मैनेजर श्री ए.पी. शुक्ला, मैनेजर श्री मुकेश प्रजापति व राजू पाण्डेय ने आये हुये सभी मीडिया बंधु व ग्राहकों का आभार व्यक्त किया। इस लांचिग पर हीरो जूम की 15 बुकिंग व 7 गाड़ियों की बिक्री हुयी। इस मौके पर ऑटो व्हील्स व वेंकटेश्वर हीरो के सेल्स टीम के नीतू सिंह, शैलेन्द्र, श्रेयांश पंकज, अश्वनी इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments