शीतला चौकियां धाम से धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात

शीतला चौकियां धाम से धूमधाम से निकाली गयी शिव बारात
राम घाट पहुंचने पर बारातियों का हुआ जोरदार स्वागत
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली गयी जिसमें आकर्षण झांकी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही। बारात में शामिल बैंड, बाजा, बग्घी, घोड़े, भूत, पिशाच, प्रेत की वेशभूषा धारण कर आगे बाराती चल रहे थे। वहीं पीछे बैल पर सवार, शमशान की भस्म शरीर में लगाए, मृगछाल लपेटे, गले में सर्पमाला, दुलहा बने त्रिपुरारी नज़र आए। बारात में नाचते—गाते महादेव जी की जयजय कार गाते भूत, प्रेत, पिसाचगण समेत हजारोंं की संख्या में लोग चौकियां धाम मन्दिर से बडागर चौराहे, विशेषरपुर होते हुए राम घाट पहुंचे। जगह—जगह बारातियों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। बारात राम घाट पहुंचने पर मुख्य आयोजक गिरीश मौर्या अपने सहयोगी दल के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किये। बारात का आयोजन बाबा बालक दास एवं राजकुमार साहू ने किया। इस अवसर पर आशीष साहू, काशीनाथ, मोनी पंडा, राहुल मोदनवाल, रितेश साहू, प्रवीन पंडा, अनिल साहू, शुभम गिरी, कपिल यादव, गोतम सोनकर, हर्ष साहू, हिमांशु माली, अतुल साहू, रोहित मोदनवाल, शुभम माली, शिवा सोनकर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments