जेसीआई शाहगंज सिटी ने की कैंसर जागरूकता गोष्ठी

जेसीआई शाहगंज सिटी ने की कैंसर जागरूकता गोष्ठी
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने शनिवार को कैंसर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने महिलाओं को गर्भाशय और स्तन कैंसर को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा अन्य अंगों के कैंसर से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। संस्थाध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि कैंसर के मरीजों की संख्या मौजूदा दौर में तेजी से बढ़ी है। इसी के मद्देनजर पक्का पोखरा स्थित सूर्या हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां प्रमुख वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि मिश्रा ने उपस्थित महिलाओं को गर्भाशय व स्तन कैंसर के कारणों, उनसे बचाव के उपाय और समय रहते इलाज करने से जुड़ी जानकारियों को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर मिश्रा ने अन्य अंगों के कैंसर खासकर मुंह और गले के कैंसर के बारे में जानकारी देते हुये महिलाओं को अपने परिजनों को तंबाकू से दूर रखने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक दीपक सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन ज्ञानेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, आदित्य अग्रहरि, आयुष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments