पूर्व सांसद ने धर्मशाला निर्माण के लिये किया भूमि पूजन

पूर्व सांसद ने धर्मशाला निर्माण के लिये किया भूमि पूजन
प्रतापगंज के संकट मोचन मंदिर में फावड़ा से खुदाई कर रखी नींव की ईंट
गुलजारगंज में बने मन्दिर में स्थापित होने वाले मूर्तियों पर किया दुग्धाभिषेक
सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रतापगंज बाजार में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। उन्होंने अपने हाथ से 5 फावड़ा मारकर खोदे गये गड्ढे में नींव की ईंट रखी। साथ ही धर्मशाला निर्माण में बढ़—चढ़कर सहयोग देने की बात कही। मालूम हो कि मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण की मांग वर्षों से किया जा रहा था। पूर्व सांसद ने कहा कि मंदिर आस्था के केंद्र होते है। धर्मशाला का निर्माण हो जाने से आस-पास के इलाके के लोगो को भी छोटे कार्य कराने में सुविधा मिलेगी। धर्मशाला निर्माण हो जाने से पूजन-अर्चन करने के लिए आ रहे साधु-संतों को ठहरने की सुविधा हो जाएगी। साथ ही बाजारवासियों को भी राहत मिलेगी। 
निर्माण समिति के अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल, दिनेश जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों की देख—रेख में मौनी बाबा मंदिर के पुजारी दर्शन दास महाराज के नेतृत्व में विधि विधान से पूर्व सांसद ने भूमि पूजन कर धर्मशाला की आधारशिला रखी। साथ ही प्रधान राजेश कुमार से मंदिर में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर उसके निदान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आनन्द जायसवाल, भरत जायसवाल, चंदन जायसवाल, अनिल सेठ, विजय सेठ, विनोद सिंह, चन्द्रसेन सिंह, मुन्ना सेठ, अवधेश सेठ, आनन्द जायसवाल सहित भारी संख्या में बाजारवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. वीके शर्मा ने किया। यहां से श्री सिंह सीधे गुलजारगंज बाजार में नवनिर्मित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे जहां स्थापित हेतु आये मूर्तियों का मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किये। मुख्य यजमान अशोक उमर वैश्य व अच्छे लाल हलवाई ने पूर्व सांसद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर तमाम लेाग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments