नगर मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण, मचा हड़कम्प

नगर मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण, मचा हड़कम्प
जौनपुर। नगर की सकरी सड़कों पर अतिक्रमण व कब्जे के चलते लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है लेकिन कुछ समय बाद व्यापारियों व लोगों में भय समाप्त हो जाता है और पुन: सड़कों पर अतिक्रमण व कब्जा कर लेते हैं। बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। शाही पुल से ओलन्दगंज, फल वाली गली, ओलन्दगंज से टीडी कालेज रोड तक दोनों तरफ की सड़कें तथा किनारे किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। सड़कों के किनारे खड़ी दो एवं चार पहिया वाहनों का भी चालान किया गया जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके। इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर को जल्द ही अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान व्यापारियों और वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि शहर में लग रहे जाम को देखते हुए अतिक्रमण हटवाओ अभियान चलाया गया जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। जिनके भी वाहन सड़कों पर अनाधिकृत तौर पर खड़े पाये जायेंगे, उनका चालान किया जायेगा। आगे भी समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जायेगा और नोटिस भी जारी की जायेगी। वहीं चर्चा है कि कई रसूखदार लोग भी अतिक्रमण किये हुये हैं लेकिन प्रशासन की निगाह उस पर नहीं जा रही है।

Post a Comment

0 Comments