देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीट्यूट में साइंटिफिक सेमिनार आयोजित

देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीट्यूट में साइंटिफिक सेमिनार आयोजित
कनाडा से आये वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया व्याख्यान
जौनपुर। देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट सिहीपुर मुरादगंज में शनिवार को साइंटिफिक सेमिनार बीबी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक डॉ मोहम्मद अयूब ने किया। इस मौके पर साइंटिस्ट डॉ. शांति स्वरूप श्रीवास्तव कनाडा से पधारे थे, ने छात्र एवं छात्राओं को कोशिका के विषय में एवं शरीर का निर्माण कोशिका से होता है, पर चर्चा किया। साथ ही कोरोना काल में शरीर में यूनिटी सिस्टम के विषय में बताया कि वैक्सीन व बूस्टर डोज शरीर में कैसे काम करता है। पैरामेडिकल के छात्र—छात्राओं ने वैज्ञानिक से सवाल जवाब किया जिस पर उन्होंने सभी का उत्तर उन्होंने सहजतापूर्वक दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर लालमणि विश्वकर्मा, डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, डॉ. एसके सिंह, डा. संजय श्रीवास्तव, डॉ. सुभेंद्र, सविता, डॉ. राजमणि, डॉ. शैलेंद्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके पहले डा. श्रीवास्तव का सुरेश व अंजलि ने स्वागत किया। अंत में प्राचार्य डॉ आरपी यादव ने डा. शांति स्वरूप श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments