स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की समय से खिलायें दवा: चिकित्सा अधीक्षक

स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की समय से खिलायें दवा: चिकित्सा अधीक्षक
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के शहीद हाल में सीएचसी अधीक्षक व बीईओ ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया जहां उन्होंने प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने प्रधानाध्यापकों को समय से बच्चों को कीड़े की दवा देते रहने के लिए निर्देश दिया। इसी क्रम में बीईओ अरविंद यादव ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में जल्द से जल्द मिशन कायाकल्प योजना का कार्य पूर्ण कराने, निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने, पीएम श्री योजना पर चर्चा किया गया। डीबीटी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एआरपी महेंद्र यादव, उमेश मिश्रा, अखिलेश यादव, प्रधानाध्यापक सुधीर दत्त तिवारी, मुकेश सिंह, अश्वनी राय, कृष्णकांत मधुकर, संगीता राय, सूर्य प्रकाश यादव, महेंद्र कुमार, प्रिया गुप्ता, सीमा सिंह, लाल साहब आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments