जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख विभागीय बिन्दुओं पर यथा-अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशनकार्डो का सत्यापनोंपरान्त अपात्र राशनकार्डधारकों को ऑनलाइन पात्रता सूची से उन्मूलित कराकर पात्र लाभार्थियों/परिवारों का नाम पात्रता सूची में सम्मिलित किया जाना, समस्त राशनकार्डो में आधार सीडिंग को शत-प्रतिशत किया जाना, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों द्वारा शासनादेश में उल्लिखित निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रवर्तन/निरीक्षण के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किया जाना, प्रत्येक माह जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में उचित दर विक्रेता संघ के पदाधिकारियों एवं उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक आहूत किये जाने, पेट्रोल पम्प/गैस एजेन्सी के निरीक्षण हेतु शासनादेशानुसार टीम गठित कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने, प्रत्येक माह खाद्यान्न वितरण की ऑनलाइन रिपोर्ट (एमआईएस) के अनुसार उचित दर दुकानवार समीक्षा की जाये तथा वितरण में लापरवाही बरतने वाले उचित दर विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने, रिक्त चल रही दुकानों पर यथाशीघ्र नियुक्ति किये जाने, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह निर्गत नये कनेक्शन का गैस एजेन्सीवार विवरण उपलब्ध कराये जाने एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा निर्धारित एप्प के माध्यम से अन्त्योदय कार्डों में परिवार के साथ-साथ कार्ड में सम्मिलित परिवार के समस्त सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जाने सम्बन्धी निर्देश निर्गत किये गये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उचित दर विक्रेता प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता अपने गांवों में आने वाले होली पर्व पर यह ध्यान देंगे कि गांव में किसी भी पार्टी आदि अथवा होली त्यौहार पर ग्रामीण कच्ची शराब का प्रयोग न करने पाये। यदि इस प्रकार की कहीं भी कोई प्रकरण सामने आता है तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता तत्काल अपने तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष को सूचित करेंगे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी गोविन्द साहू, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुंगराबादशाहपुर (सदस्य), शिवशंकर गुप्ता (सदस्य) एवं अध्यक्ष, कोटेदार संघ व जनपद के समस्त परिवहन ठेकेदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments