बच्चों द्वारा बेबाकी से जवाब पाकर प्रसन्न हुए प्रभारी मंत्री

बच्चों द्वारा बेबाकी से जवाब पाकर प्रसन्न हुए प्रभारी मंत्री

डिस्कवरी लैब में स्थापित उपकरण के बारे में बच्चों से ली जानकारी

सिकरारा, जौनपुर।
चौपाल कार्यक्रम में पहुंचने से पहले प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले वहाँ बने डिस्कवरी लैब में पहुंचे। वहां स्थापित उपकरण के बारे में बच्चों से जानकारी ली। बच्चों से उपकरणों के बारे में बेबाकी से जानकारी प्राप्त करने पर प्रभारी मंत्री काफी प्रसन्न हुए।लैब में रखे उपकरण दिन रात के बारे में कक्षा पांच की छात्रा स्मिता वर्मा से सवाल पूछा तो उसने बेवाकी से जबाब दिया। कक्षा 5 की छात्रा से ज्वालामुखी के बारे में पूछने पर उसने विस्तार पूर्वक जवाब दिया। इसके साथ ही टेलिस्कोप, माइक्रासकोप, सौरमंडल के बारे में भी सवाल पूछा तो बच्चों ने विधिवत जबाब दिया। प्रधानाध्यापक अमित सिंह से लैब, स्मार्ट क्लास व सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद कक्षा एक के कक्ष में जाकर बच्चों से भी सवाल पूछा। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमित सिंह द्वारा प्रभारी मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल बीइओ आनंद सिंह धीरू सिंह सुनील यादव मम्मन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments