पिता संग पुत्र व पुत्री एक साथ बने अधिवक्ता

पिता संग पुत्र व पुत्री एक साथ बने अधिवक्ता
अवकाशप्राप्त जिला अभियोजन अधिकारी हैं पिता
जौनपुर। किसी के घर में जब एक खुशखबरी आती है तो पूरे परिवार में खुशी छा जाती है लेकिन जब एक से अधिक खुशखबरी एक साथ आ जाती है तो परिवार के अलावा नात—रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों में खुशियों का ठिकाना नहीं रह जाता है। ऐसा ही एक परिवार है जहां एक साथ तीन खुशखबरी आयी तो घर से लेकर बाहर तक चहुंओर खुशी छा गयी। उक्त परिवार नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास उमरपुर—हरिबंधनपुर मोहल्ले का है जहां के निवासी अशोक यादव सहित उनके पुत्र व पुत्री का एक साथ अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण हुआ है। बता दें कि श्री यादव सितम्बर 1990 से अक्टूबर 2022 तक जिला अभियोजन अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे जो अवकाश ग्रहण करने के उपरांत न्याय विभाग की ओर लग गये। परिणाम यह रहा कि फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुये। इतना ही नहीं, उनके साथ बड़े पुत्र कुणाल कृष्ण और पुत्री संघमित्रा कृष्णा भी अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुये। एक साथ परिवार के तीन लोगों का अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होने की जानकारी होने पर परिवार सहित उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि श्री यादव का कनिष्ठ पुत्र शांतनु कृष्ण दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली से विधि द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments