भाजपा पिछड़े, दलित व शोषित वर्ग को हक व सम्मान नहीं देना चाहती: सपा

भाजपा पिछड़े, दलित व शोषित वर्ग को हक व सम्मान नहीं देना चाहती: सपा
जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में सपाजनों ने जतायी नाराजगी
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। भाजपा पिछड़ा, दलित व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं। अब गेहूं आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। इसी क्रम में केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के एजेण्डे में नहीं है। गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश के कई आर्थिक संस्थाएं संकट में पड़ गई है। भाजपा सरकार में अन्याय बहुत बढ़ गया है। सच्चाई दिखाने वालों पर भी झूठे मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। बैठक में यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राजनाथ यादव, महेन्द्र यादव, राजन यादव, राजेंद्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, जयहिंद यादव, नीरज पहलवान, रमेश साहनी, भानु प्रताप मौर्या, शिवजीत यादव, राजकुमार बिन्द, कमालुद्दीन अंसारी, आरिफ हबीब, इरशाद मंसूरी, मेवालाल गौतम, आनन्द मिश्रा, आसिफ शाह, शबनम नाज, सोनी यादव, डाँ जंग बहादुर यादव, दिनेश यादव फौजी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments