TPL सीजन 2 का आज सफल समापन सबरहद इंटर कालेज के ग्राउंड पर हुवा।

TPL सीजन 2 का आज सफल समापन सबरहद इंटर कालेज के ग्राउंड पर हुवा। सीरीज का फाइनल मैच भादी+पाराकमाल vs कोपा" ताखा की संयुक्त न्यायपंचायत की टीम के बीच खेला गया। 
टॉस जीत कर भादी+पारा कमाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 118 रन का लक्ष्य रखा। बेहतरीन साझेदारी  करते हुए विवेक राज ने 23 व अभिषेक राव ने 21 रनों का योगदान  अपनी टीम को दिया। 
    118 रनों का पीछा करने उतरी कोपा+ताखा की टीम  14 ओवरों में अपने 10सों विकेट गवा कर 76 रनों पर ही सिमट गई।
  इस प्रकार भादी+पाराकमाल ने फाइनल जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली। बेहतरीन प्रदर्शन करने लिए अभिषेक रॉव मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। 
   आज फइलल मैच का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण कर समापन करने में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य सबरहद इंटर कालेज श्री सैयद  नईम , नोडल संकुल सबरहद राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त श्री अशोक सोनकर नोडल संकुल भादी श्री अशोक कुमार ARP श्री प्रशान्त मिश्रा  रहे।
  TPL सीजन 2 का सफल आयोजन ARP सुजीत सोनकर संजीत जैसवाल लल्लन प्रसाद एमन मिंटो विवेक राज महेंद्र प्रसाद सहित बहुत से अध्यापकों के सहयोग से सम्पन हुवा।

Post a Comment

0 Comments