जौनपुर में दवा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत ,कोहराम बरपा

जौनपुर में दवा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत ,कोहराम बरपा
फास्फोरस युक्त दर्द निवारक धुवां ब्रांड तेल बनाते समय हुए हादसे में एक की मौत तीन झुलसे
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार में स्थित मकान के अंदर फास्फोरस युक्त धुवां ब्रांड दर्द निवारक तेल बनाते समय हुए हादसे में एक ही परिवार के एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ तीन लोग झुलस गए सभी झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर चिकित्सकों ने रियाज अहमद का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। फैज अहमद की भी हालत नाजुक बताई जा रही है । फायर सर्विस के जवानों द्वारा आग बुझाई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद नूर अहमद की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और अंत्य परीक्षण के लिए भेज दीया।
बताया जाता है कि उक्त मोहल्ला निवासी आफताब आलम उम्र लगभग 67वर्ष, रियाज अहमद उम्र 56 वर्ष नूर अहमद 54 वर्ष पुत्र गढ़ स्वर्गीय अमीर हैदर और साथ में भतीजा फैज अहमद 26 वर्ष पुत्र स्वर्गी सैयद अहमद सोमवार दोपहर प्रतिदिन की तरह मकान के अंदर फास्फोरस युक्त दर्द निवारक धुवां ब्रांड तेल को बनाने के कार में सभी लगे हुए थे उसी समय अचानक केमिकल से घर में आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि नूर अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब आफताब आलम झुलसने के बाद शोर मचाते घर से बाहर निकले कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरा तफरी जैसा माहौल उत्पन्न हो गया स्थानीय लोगों ने नूर अहमद की लाश घर से बाहर निकालने के साथ ही रियाज अहमद और फैज अहमद को बाहर निकाला घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नूर अहमद की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि झुलसे हुए रियाज अहमद और फैज अहमद को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया गया हालांकि घटना में आफताब आलम मामूली रूप से झुलसे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना किन कारणों से हुई है उसकी जांच में जुटी हुई है फायर सर्विस जवानों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है घटना की सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंच कर झुलसे हुए लोगों के बारे में जानकारी लिए समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी फोर्स के साथ स्थानीय लोग भारी संख्या में जुटे रहे।

Post a Comment

0 Comments