महाराष्ट्र में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जौनपुर के 4 खिलाड़ी

महाराष्ट्र में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जौनपुर के 4 खिलाड़ी
जौनपुर। पुणे (महाराष्ट्र) में 24 से 28 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षक राजकुमार यादव की प्रतिनिधित्व में पुणे (महाराष्ट्र) के लिए मंगलवार को प्रातः रवाना होंगे। प्रशिक्षक राजकुमार यादव ने चयनित खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 11-12 मार्च को राज्यस्तरीय सीनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ बाल संग्रहालय में किया गया था जिसमें जौनपुर की 4 बालिका और 9 बालक ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें एक खिलाड़ी स्वर्ण पदक, एक रजत तथा दो कांस्य पदक जीत करके जनपद का गौरव बढ़ाया था। इस बाबत राजकुमार यादव ने बताया कि उन्हीं चार खिलाड़ी जिसमें जौनपुर के बालक (पुरुष) वर्ग के खिलाड़ियों ने फायल इवेंट में एक ऋतिक यादव (स्वर्ण पदक विजेता) और दूसरा रौनक निषाद (कांस्य पदक विजेता) तथा पुरुष वर्ग ईपी इवेंट करन बिन्द (कांस्य पदक विजेता) तथा महिला सेबर वर्ग में खूशबू यादव (रजत पदक विजेता) इन सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन पुणे (महाराष्ट्र) में २४ से २८ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता मंे प्रतिभाग करने के लिए चयन किया गया है। जौनपुर से चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय पदक हेतु प्रशिक्षक राजकुमार यादव जो जौनपुर से रेफरी के रुप में प्रदेशीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, के नेतृत्व में मंगलवार को रवाना होंगे।

Post a Comment

0 Comments