निरन्कारी मिशन के सामूहिक विवाह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

निरन्कारी मिशन के सामूहिक विवाह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
जौनपुर से भी 4 जोड़े हुये शामिल, माता जी ने दिया आशीर्वाद
जौनपुर। संत निरंकारी मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि प्रयागराज के परेड मैदान पर चल रहे 44वें निरंकारी प्रान्तीय संत समागम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सद्गुरू माता सुदीक्षा के सानिध्य में 48 जोड़े एक—दूसरे के जीवनसाथी बने जिसमें 4 जोड़े जौनपुर के भी थे। श्री जायसवाल ने बताया कि माता जी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभू को तो प्राथमिकता देनी है। साथ ही घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आध्यात्मिक पहलू भी मजबूत बनाए रखना है। परिवार की एकता आपसी विश्वास, परस्पर प्रेम और मिलवर्तन की भावना से मजबूत होती है। श्री जायसवाल ने बताया कि जौनपुर के चारों जोड़े पट्टीनरेंद्रपुर, मुफ्तीगंज, कुंडलियां व केराकत ब्रांच से हैं।

Post a Comment

0 Comments