नवरात्रि के 5वें दिन मां शारदा मन्दिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

नवरात्रि के 5वें दिन मां शारदा मन्दिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
जौनपुर। वासंतिक चैत्र नवरात्र के 5वें दिन रविवार को मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। भक्तों को अभीष्ट फल प्रदान करने वाली स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है। नवरात्र के 5वें दिन देवी की आराधना करने श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए दूर स्थानों से चलकर मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए यहां माथा टेका। इसी क्रम में राजेश राय "एडीजे प्रथम" सपरिवार दर्शन करने पहुंचे। मंदिर परिवार के सत्य प्रकाश एडवोकेट हाईकोर्ट मुंबई ने नारियल देकर स्वागत किया। श्रद्धालु अपने कुटुंब के साथ आस्था व दिव्य केंद्र मां शारदा मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लंबी कतार सीढ़ियों से होते हुए अपने हाथों में प्रसाद लेकर माता के दरबार में पहुंचे। भक्तों द्वारा प्रात:काल से मां के पट खुलने के बाद आरती के उपरांत शक्तिपीठ में मां के साथ अन्य देव विग्रह के दर्शन एवं पूजन किया। दर्शन पूजन के साथ भक्तों को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद बांटे गये। प्रसाद वितरण पूरे नवरात्र भर किया जा रहा। बाकी दिनों में प्रत्येक सोमवार को बाटा जाता है। इस अवसर पर कलाविद रविकांत जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, जवाहर लाल जायसवाल, सुशील जायसवाल, असर्फी लाल, विजय, सुजीत अग्रहरी आदि उपस्थित थे। मां शीतला चौकियां धाम की भांति मैहर मंदिर परिसर के एक स्थान पर लोगों ने कढ़ाई चढ़ाकर माता को भोग लगाने के लिए हलवा पूरी बनाया। मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद इत्यादि की दुकानें सजी हुई हैं जहां भक्त नारियल, चुनरी, माला, फूल आदि लेकर मां के दरबार में पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments