कुलपति ने पूछा तो कक्षा दो के छात्र ने 58 सेकेण्ड में सभी राज्यों व राजधानियों के बता दिये नाम
प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुलपति ने लिया हिस्सा
धर्मापुर, जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ निर्मला एस मौर्या ने लिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब किया। जब कक्षा दो के छात्र समीर से कुलपति ने भारत के किसी एक राज्य की राजधानी का नाम पूछा तो उस छात्र ने मात्र 58 सेकेंड में भारत के सभी राज्य के नाम और उनके राजधानियों के नाम सुना दिये जिस पर प्रफुल्लित हुईं कुलपति ने उसको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की प्रशंसा किया। इस दौरान एनएसएस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आये चिकित्सकों द्वारा बच्चों सहित अभिभावकों की जांच की गई। साथ ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिये जरूरी जानकारी भी दिया। इस अवसर पर डॉ शंभू राम, मुकेश सिंह, डॉ विजय प्रताप तिवारी, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ मनोज वत्स, डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय, अंजना सिंह, मंजूलता, नीति सिंह, मधु पाठक, सुनीता गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments