रमजान के महीने में ऐसे भी करते है लोग नेक कामनूर का वसीला बने वफाअब्बास

रमजान के महीने में ऐसे भी करते है लोग नेक काम
नूर का वसीला बने वफाअब्बास,
रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह के वफा का कारवां मिशन का हिस्सा बने सहाफत ग्रुप के एडिटर इन चीफ अमान अब्बास,मौलाना मोहम्मद मिया आब्दी,और मौलाना मुजम्मिल नदवी,अंबर फाउंडेशन के तत्वाधान में लखनऊ की गलियों में बांटे गए चश्मे,मिली दुआए


लखनऊ:आंखो की दवा चश्मा और ऑपरेशन को लेकर चल रहा रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह के वफा का कारवां अंबर फाउंडेशन के तत्वाधान में आज शीतला देवी वार्ड त्रिवेणीगंज नौबस्ता, काजमैन के पीछे पहुंचा जहा 250 लोगो को चश्मा वितरित किए गए इस कार्यक्रम में  शिया धर्मगुरु
मौलाना मोहम्मद मिया आब्दी,सहाफत ग्रुप के एडिटर इन चीफअमान अब्बास ,सुन्नी धर्मगुरु मौलाना मुजम्मिल नदवी ने शिरकत कर अपने हाथो से चश्मे वितरित कर इस मिशन में हर तरह का सहयोग देने की बात कही।
देश में एकता अखंडता और शिक्षा और संस्कार के लिए रात दिन एक करने वाले मौलाना मोहम्मद मिया आब्दी साहब ने इस मौके पर कहा कि वाकई हमारे भारत का इम्तियाज है और हमारे मुल्क का अनोखा पन कि जो लोग नेक काम के लिए उठते है इंसानियत के लिए वहा मजहबों मिल्लत का भेदभाव नही होता वही लोग बड़े होते है,बड़े पैसा से,बड़े मकानों से नही बड़े अरमानों और नेक काम के लिए होते है,
अगर आप नमाज के लिए वजू कर रहे है और सामने कोई जानवर प्यासा आ जाय तो उसको पानी पिलाकर जान बचा ले,यही दीन है और यही इंसानियत है,जिस पैगाम को इस ज़माने में वफा साहब ने शुरू किया है। नूर का वसीला बने वफा अब्बास जिन आंखों को सालिम करने के लगे है जो जिंदगी को आगे बढ़ाती है,आंखे कमज़ोर हो जाय तो इंसानी जिस्म के हर आज़ा को दिशा नही मिलती,ऐसे असल काम को आगे बढ़ाया है हम इनके काम आ सके तो हम हाजिर है।
मालूम हो अम्बर फाउंडेशन द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेणा  से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से सर्व प्रथम 5000 गरीब जरूरतमंद लोगो को दवा चश्मा वितरण,ऑपरेशन कार्यक्रम कर रक्खा है।
इस मौके पर संस्थापक वफा अब्बास ने कहा नूर देने के वसीले के साथ  गरीब जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम करेगी स्कूल की फीस के साथ-साथ कॉपी किताब ड्रेस स्कूल बैग उनकी शिक्षा के लिए अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करेगी तथा गरीब जरूरतमन्द लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी आगे आने वाले दिनों में  करेगी, 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार और सहाफत ग्रुप के एडिटर इन चीफ  अमान अब्बास ने कहा यदि सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाएं अगर अंबर फाउंडेशन की तरह जिम्मेदारी से मिलकर काम करें तो देश में कहीं गरीबी नही रहेगी,बहुत सी संस्थाएं सरकार से अनुदान लेकर काम कर रही है यदि ईमानदारी से काम करें तो गरीबी और जरूरत दोनों खत्म हो जाएंगी,
इलाके के मस्जिद के पेश इमाम और सुन्नी धर्म गुरु मौलाना मुजम्मिल नदवी ने कहा की मानवता ही हर धर्म की बुनियाद है हर धर्म हमें मानवता की सेवा करने का संदेश देता है 
इस मौके पर बड़ी संख्या में सभी धर्मों के जरूरतमंद लोग मौजूद रहे चश्मा प्राप्त करने के बाद जो खुशी उनके चेहरे पर थी उसे शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल है उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है और इसी मुस्कुराहट के लिए अंबर फाउंडेशन लोगों के लिए काम कर रहा है और करता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन आमिर मुख्तार ने किया

अंत में अंबरफाउंडेशन के नुज़ार नकवी और फिदा अब्बास ने सभी का खैर मकदम करते हुए शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments