गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो: बीडीओ

गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो: बीडीओ
ग्राम विकास अधिकारी आलोक मिश्रा ने किया समर्थन
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा शहाबुद्दीनपुर में चौपाल लगाकर सरकार के निर्देशानुसार को पालन करते हुए खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज रवि सिंह ने सहाबुद्दीनपुर में चौपाल लगाकर कहा कि गांव की समस्या गांव में ही समाधान होना चाहिए। श्री सिंह ने समस्त स्टाफ, आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि गांवसभा में पेंसिल, आवास, स्मार्ट कार्ड, छूटे कार्य को जल्द से जल्द कराएं। गांवसभा की समस्या गांव में ही समाधान करें जिससे गांवसभा के लाभार्थियों को कहीं इधर-उधर भटकना न पड़े। लाभार्थियों को उनकी सारी सुविधाएं मिले एवं उनकी सारी समस्याओं का हल गांव में ही हल हो। गांवसभा में आगनबाडी से लेकर आशा तक सभी कार्यकर्ता से खंड विकास अधिकारी ने कहा कि किसी के प्रति लापरवाही बरतने का शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है। ऐसे में सभी स्टाफ ईमानदारी के साथ अपना काम करें। लोगों को तपती धूप में कोसों दूर ब्लॉक पर भटकना न पड़े। इसी क्रम में प्रधान प्रमोद यादव, पूर्व प्रधान दीपचंद राम, भाजपा के युवा नेता आलोक कुमार, साधना गिरी, वीडियो राम भरोस राजभर, ग्राम विकास अधिकारी आलोक मिश्रा सहित तमाम लोगों ने विकास खंड अधिकारी श्री सिंह के विचारों पर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments