जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन कर मन्दिर का उद्धाटन

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन कर मन्दिर का उद्धाटन 

जौनपुर चैत्र नवरात्रि एवं श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 22 मार्च से ही जनपद के प्रमुख मन्दिरों/शक्तिपीठों पर विधि विधान से मॉ दुर्गा के नवस्वरूपों की पूजा के साथ मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोड़ते हुए  भजन, कीर्तन देवीगीत/अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

नवरात्रि के प्रथम दिन 22 मार्च से ही जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के निर्देशन व क्रियान्वयन में शासन की मंशानुरूप जनपद एवं ब्लाकों के चयनित मन्दिर मां शीतला चौकिया धाम में सोनम सरोज एंड पार्टी, राहुल पाठक, एवं आशीष मयंक, सोनकर जौनपुरी एंड लोकगीत पार्टी द्वारा गायत्री मंदिर लाइन बाजार में, मनीष यादव द्वारा दुर्गा मंदिर सुईथाकला में, लोकगीत पार्टी एवं टीम द्वारा दुर्गा मंदिर सद्भावना पुल सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा पाठ, दुर्गा, सप्तशती, देवी गायन, अखण्ड रामायण पाठ, सांस्कृतिक झांकी, बालिकाओं व महिलाओं के आधारित कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 28 से 30 मार्च तक मन्दिरो में भजन/लोकगीत गायिका व स्थानीय कलाकारो द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है।

      पुलिस लाइन जौनपुर में भगवान शिव के मन्दिर का जीर्णोद्वार व सुंदरीकरण होने के पश्चात आज रामनवमी के पावन अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन कर मन्दिर का उद्धाटन किया गया। 

       इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर श्री अनुपम सिंह, प्रभारी यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments