पूर्णतः हड़ताल का दूसरा दिन तथा


पूर्णतः हड़ताल का दूसरा दिन तथा दिनांक 18.03.2023 को लगातार छठे दिन 132 के0वी0 अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जौनपुर के परिसर में प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार हुआ, जिसमें जनपद-जौनपुर के ऊर्जा क्षेत्र के सभी कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं निविदा कर्मियों ने भारी संख्या में भाग लिया। सभा को श्री निखिलेश सिंह द्वारा सम्बोधित किया गया एवं कहा गया कि प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों की हितों को ध्यान में न रखकर अड़ियल व तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है जो पूर्णतः गलत व अलोकतांत्रिक है। सभा में ई0 पवन, ई0 एस0पी0 पटेल, ई0 अवधेश यादव, ई0 विरेन्द्र पाल, ई0 सौरभ मिश्रा, ई0 जितेन कुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री पंकज, श्री अशोक पटेल, श्री सुरज सोनी, श्री प्रदीप कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और कहा गया कि हम कर्मचारी एकजुट और निडर होकर तब तक हड़ताल करेंगे जबतक प्रबन्धन हमारी 3 दिसम्बर 2022 के समझौते को लागू नहीं कर देती। ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा शीर्ष नेताओं से बार-बार वार्ता की गयी और हर बार धोखा दिया गया, जो सर्वथा अनुचित है। कारपोरेशन के चेयरमैन द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करना एवं कर्मचारियों का लगातार शोषण करने के बाद भी उन्हे हटाया नहीं जा रहा है। ऊर्जा प्रबन्धन की हठवादिता के कारण इसका खामियाजा निर्दोष जनता को भुगतना पड़ रहा है। सभा में ई0 सुरेन्द्र यादव, ई0 अशोक कुमार सिंह, ई0 धर्मेन्द्र मौर्या, ई0 अनीश कुमार यादव, ई0 संजय लाल प्रजापति, ई0 आतिश यादव, ई0 गुलाब चन्द राम, श्री विश्राम मौर्या, श्री निधि श्रीवास्तव, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री जितेन्द्र, श्री संजय लाल प्रजापति, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री मोहन पान्डेय, श्री अमित खरे, श्री सागर श्रीवास्वत, श्री प्रभात पाण्डेय, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रविन्द्र सिंह, श्री कामता यादव, श्री गिरीश यादव, श्री अरविन्द मिश्रा, श्री कमलाकान्त मिश्रा, श्री लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, श्री विजय चौहान, श्री विजय यादव, श्री सलीम, श्री प्रीतम श्रीवास्तव श्री संतराम एवं जनपद के सभी  अधिकारी/कर्मचारी एवं निविदाकर्मी उपस्थित रहें। 
समर्थनः-
विद्युत कर्मचारी के हड़ताल को सहयोग देने हेतु आज निम्न संगठनों ने अपना सहयोग दियाः- 
1- भारती किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव एवं जिला संयोजक सचिव श्री राजनाथ यादव।
2- भारती किसान यूनियन ब्लाक करंजाकला एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सिचाई कर्मचारी संघ श्री राजबली यादव।
3- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष, जौनपुर डा0 प्रदीप सिंह।
4- उ0प्र0राज्य कर्मचारी सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तेज बहादुर यादव।
5- उ0प्र0 ग्राम पंचायत राज्य कर्मचारी सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार  
      शर्मा।
   समस्त संगठनों द्वारा कहा गया कि विद्युत विभाग के साथ हर परिस्थिति में हम साथ रहेंगे, अगर प्रबन्धन द्वारा विद्युत कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना गया तथा इनका शोषण किया गया तो किसान भी हड़ताल में शामिल हो जायेगा।

‘‘जुल्म इतना बुरा नहीं जितनी बुरी खामोशी है,
बोलना सीखों वर्ना पीड़िया गूंगी हो जायेगी‘‘


Post a Comment

0 Comments