मां शारदा मन्दिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भण्डारे के साथ सम्पन्न

मां शारदा मन्दिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भण्डारे के साथ सम्पन्न
देवी गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय, जमकर थिरके भक्तगण
जौनपुर। आधुनिक पहचान एवं आस्था का केंद्र मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं स्थापना दिवस मनाया गया। इस महोत्सव पर मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। प्रथम दिवस पट खुलते ही माता का श्रृंगार एवं मंत्रोच्चारण द्वारा आरती हुई। मंदिर में पहले दिन राम दरबार में कलश स्थापना एवं पूजन के लिये रविकान्त जायसवाल पत्नी दीपमाला जायसवाल ने संकल्प कर अखण्ड रामायण पाठ आरंभ करवाया। सुबह 9 बजे से अखण्ड रामायण पाठ को पढ़ते हुए वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 12 बजे समापन पर भण्डारा का आयोजन श्री शारदा निकेतन धर्मशाला में हुआ जहां भंडारे के साथ मधुर अध्यात्मिक भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या के लिए बाहर के आए कलाकारों द्वारा प्रसूति हुई। प्रयागराज से आए देवी गीत गायक गुरमीत सिंह के गीतों पर लोग झूमने लगे। वाराणसी से आयीं स्नेहा अवस्थी के गीतों पर लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। जस्ट डांस के कृष्ण मुरारी ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सत्य प्रकाश एडवोकेट मुंबई हाईकोर्ट, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, शशांक सिंह, उर्वशी सिंह, भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह, रमेश सिंह, मनमोहन सिंह, विकांत जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, संदीप जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जायसवाल, सूरज सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत नितिन जायसवाल, आशुतोष जायसवाल व कवि जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में रविकान्त जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments