शिया जागरण मंच के अध्यक्ष मौलाना हसन मेंहदी के कड़े तेवर , मौलाना शबीब की रिहाई की किया मांग

शिया जागरण मंच के अध्यक्ष मौलाना हसन मेंहदी के कड़े तेवर , मौलाना शबीब की रिहाई की किया मांग
गाजीपुर । यू पी के जिला ग़ाज़ीपुर के वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना हसन मेहदी ने मुज़फरपुर के मौलाना शबीब काज़मी की गिरफ्तारी को लेकर नितीश सरकार पर अपना आक्रोश जताया । मौलाना हसन मेहदी ने कहा कि मौलाना शबीब की गिरफ्तारी हक़ परस्तो पर ज़ुल्म है यदि उन्हें आज़ाद नहीं किया गया तो नितीश सरकार को नुक्सान उठाना पड़ेगा । ज्ञात रहे कि 13 मार्च को बिहार पुलिस ने मौलाना शबीब के अपने आवास पर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया । मौलाना शबीब कज़मी बिहार वक़्फ़ बोर्ड मे हो रहे घान्धली के खिलाफ सालों से लडाई लड़ रहे| उनका कहना है की बिहार वक़्फ़ बोर्ड गलत लोगो के हाथ मे है तो वहीं बिहार वक़्फ़ के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार्या का आरोप भी लगाया| इसी सिलसिले से उनके द्वारा मुज़फरपुर मे 14 मार्च को शिया महा सम्मेलन का आयोजन किया जाना था ।
मौलाना हसन मेहदी ने दिये बयान मे कहा कि मौलाना शबीब साहब के विरोधी इस आयोजन से जो कि शिया वक़्फ़ खोरों के खिलाफ आयोजित होना है, से भयभीत जिसके चलते मौलाना की गिरफ्तारी करवाई । मौलाना हसन मेहदी जो कि आल इण्डिया शिया जागरण मंच के प्रेसिडेंट हैं, ने कठोर शब्दो मे निंदा की तथा नितीश सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उन्हें फ़ौरन आज़ाद नहीं किया गया तो सरकार को नुकसान उठाना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments