समरसता और भाईचारे का त्योहार है होली .. बृजेश सिंह प्रिंशु

समरसता और भाईचारे का त्योहार है होली .. बृजेश सिंह प्रिंशु

कोटेदार संघ ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम*

जौनपुर _ होली ऊंच-नीच अमीरी गरीबी जात पात के भेदभाव को भूलाकर आपसी भाईचारे और समरसता का त्यौहार है एक दूसरे से गले मिलने का परिचायक है कि हम सब एक हैं। उपरोक्त बातें विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशू ने नगर के एक लॉन में नगर कोटेदार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही । आगे उन्होंने कहा कि आप सब कोटेदार जनता से जुड़े हुए हैं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करके हर इंसान को गल्ला  पहुंचाने वह खुशी देने का कार्य कर रहे हैं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि इस तरह के त्यौहार व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए किससे आपसी  प्रेम और भाईचारा बढ़ता है विशिष्ट अतिथि राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष कोटेदार संघ ने कहा कि नगर कोटेदार संघ ने एक मिसाल कायम किया है एक पहल किया है हम सभी कोटेदार एक हैं कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत व भजन गायक अभिषेक मयंक व कुसुमलता सोनकर ने मां की वंदना से किया उसके बाद एक से बढ़कर एक होली गीत फगुआ गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।आए हुए अतिथियों को चंदन का तिलक लगाकर माला पहना कर व साफा बांधकर स्वागत कोटेदार संघ के लोगों ने किया इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा, शशांक सिंह रानू ,पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार,मोहम्मद सोहराब,श्रवण जायसवाल गांधी, अरविंद बैंकर, राधे रमण जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी श्याम रतन श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू ,संजय अस्थाना पत्रकार, दिनेश फौजी, विद्युत कर्मचारी संघ के निखिलेश सिंह, प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी पंकज सिंह, पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, अनिता दुबे , पंकज यादव, रकेश यादव, नगर उपाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव, महामंत्री समीमुल्ला, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, संयोजक मंडल में संतोष गुप्ता अनुज जायसवाल आदिल शेख मनोज जायसवाल संतोष यादव अमरनाथ पारसनाथ संतोष श्रीवास्तव ईश्वर चंद आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार  जायसवाल व आभार कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम ने किया।

Post a Comment

0 Comments