अयोध्या की राज्यस्तरीय तलवारबाजी में जौनपुर के जांबाजों ने लहराया परचम


अयोध्या की राज्यस्तरीय तलवारबाजी में जौनपुर के जांबाजों ने लहराया परचम
तजवारबाजों ने जीते 7 कांस्य व 8 रजत पदक, वापसी पर हुई जोरदार स्वागत
जौनपुर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रायोजित राज्यस्तरीय तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता 22 व 23 मार्च को हुआ। प्रतियोगिता में जौनपुर के 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुये जौनपुर का नाम रोशन कर दिया। बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में जौनपुर के जाबांजों ने 8 रजत पदक व 7 कांस्य पदक जीता। पदक विजेताओं में पुरुष वर्ग ईपी स्पर्धा में रजत पदक योगेश निषाद, राजकुमार बिन्द, अजीत कुमार, विपिन पाण्डेय, सेवर स्पर्धा में चंद्रचूर नारायण, आशीष यादव, अर्पित, गोविंद यादव, फाॅयल स्पर्धा टीम में राहुल निषाद, दिवाकर निषाद, आदित्य शुक्ला, विवेक पाल, महिला वर्ग ईपी स्पर्धा टीम शुभी मौर्या, अंशिका यादव, स्नेहा पांडेय हैं। अयोध्या से लौटने पर उपरोक्त तलवारबाजों का जौनपुरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। तलवारबाजी संघ के पदाधिकारी रविशंकर गुप्ता व अजीत साहू ने उपरोक्त खिलाड़ियों को बधाई दिया। साथ ही खेल उपकरण की व्यवस्था का आश्वासन दिया। इसी क्रम में जौनपुर तलवारबाजी संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक लालजी निषाद ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Post a Comment

0 Comments