उत्तम नैतिक व चारित्रिक गुणों का विकास ही रासेयो का अंतिम लक्ष्य: गौरव

उत्तम नैतिक व चारित्रिक गुणों का विकास ही रासेयो का अंतिम लक्ष्य: गौरव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ डायरेक्टर गौरव सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलन करके किया। स्वयंसेवकों ने विभिन्न रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थिति लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि छात्रों के अंदर उत्तम नैतिक व चारित्रिक गुणों का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य है। श्रेष्ठ गुणों वाला व्यक्ति की समाज और देश को नई दिशा दे सकता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि समाजसेवा के माध्यम से छात्रों के सामाजिक गुणों का विकास करना ही एन.एस.एस. का मुख्य उद्देश्य है। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आरपी सिंह और संचालन नंदनी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अरविंद उपाध्याय, धनंजय, अजीत सिंह, समर चौहान, शेष कुमार यादव, श्वेक्षा प्रजापति, आनंद दुबे, श्याम बिहारी यादव, पूनम मौर्य, रमेश चन्द्र मालवीय, शरद सिंह, अंबुज सिंह, नीलेश पाठक, आलोक श्रीवास्तव, सोनी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments