मल्हनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राज बहादुर महाविद्यालय

मल्हनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राज बहादुर महाविद्यालय गुलालपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। समापन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय छतौरा में कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजा कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शम्भू राम चौहान थे। इस मौके पर उन्होंने शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से छात्र—छात्राओं का चारित्रिक एवं सामाजिक विकास होता है जो राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. जे.पी. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र अपने जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने को स्थापित कर सकते हैं। अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राममूर्ति यादव तथा आभार डा. शिशिरकांत यादव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अरविन्द यादव, डा. बृजमोहन सिंह, डा. शिवशंकर यादव सहित तमाम प्राध्यापक, शिविरार्थियों एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजीत प्रकाश यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments