शिक्षा से ही साकार होती है सर्वांगीण विकास की परिकल्पना: डा. उमेश

शिक्षा से ही साकार होती है सर्वांगीण विकास की परिकल्पना: डा. उमेश
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ विद्यालय का वार्षिकोत्सव
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल सराय मोहिउद्दीनपुर का वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर माला फूल अर्पित व धूप दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जहां मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना की जा सकती है। शैक्षिक उन्नयन के कारण ही समाज प्राचीनकाल से आज तक निरन्तर विकसित एवं परिवर्तित होता चला आ रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लोक नृत्य, हरियानवी नृत्य, भक्ति गीत, प्रहसन, कौव्वाली आदि की अनुपम प्रस्तुति करके लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी एवं संचालन विजया त्रिपाठी व बीएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक रविशंकर चतुर्वेदी व प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुरेश पाण्डेय, सन्तोष सिंह, अशोक अग्रहरि, राजेश तिवारी, अंगद तिवारी, अमर प्रताप चतुर्वेदी तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments