सखी वेलफेयर के त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

सखी वेलफेयर के त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
फाउण्डेशन ने स्वावलम्बन बनाने के लिये युवतियों को किया प्रशिक्षित
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने बेगमगंज में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों के स्वालंबन के लिए विगत 3 माह से निःशुल्क चल रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया जहां 30 युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं बेहतर प्रशिक्षुओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रशिक्षिका मानतारा देवी एवं सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि बिना आत्मनिर्भर बने महिलाएं अपना आत्मविकास नहीं कर सकतीं। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने फाउंडेशन द्वारा अनवरत इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाने पर बल दिया। समारोह में प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों द्वारा स्वयं के सिले कपड़े प्रदर्शित किए गए जिसमें से सराहनीय प्रयास करने वाली प्रशिक्षु सपना को प्रथम, शशिकला देवी को द्वितीय तथा संध्या निषाद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके बाद आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि के साथ प्रशिक्षिका मानतारा देवी, स्वयंसेवक रंगीले निषाद तथा स्वयं सहायता समूह संचालक सलोनी देवी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।इस अवसर पर सुजाता जायसवाल, तसनीम जैदी, मीनू बरनवाल, सरला महेश्वरी, विजयलक्ष्मी यादव, पिंकी जायसवाल, शीला राय, कंचन, प्रीति निषाद, चांदनी, ऋषिता, करिश्मा, शिवानी निषाद, अंतिमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सचिव अर्चना सिंह ने किया। अन्त में महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments