आज भी भारत गांवों में बसता है: परिणीता एस कुमारी

आज भी भारत गांवों में बसता है: परिणीता एस कुमारी

( विश्व प्रकाश श्रीवास्तव )

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

आज भी भारत गांवों में बसता है: परिणीता एस कुमारी

जौनपुर जनपद  हमेशा से सुर्खियों में रहा है लेकिन जनपद का माधोपट्टी गांव देश विदेश में जाना जाता है जनपद का यह गांव ऐसा है जहां लगभग हर घर में आईएस,पीसीएस अफसर है। एक ही गांव से 47 आईएएस अफसरों के नाम से यह गांव जाना जाता है जनपद के प्रथम आईएएस अफसर के रूप में माधोपट्टी गांव के विनय कुमार सिंह ने जनपद का नाम रोशन किया तो मानो इस गांव में आईएएस और पीसीएस अफसरों की कतार सी लग गई ।इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया जो समाज सेवा के लिए तत्पर दिखाई दे रही हैं। आईएएस अफसर स्वर्गीय विनय कुमार सिंह की बेटी  साथ ही तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रहे स्व सजल सिंह की  भतीजी परिणीता एस कुमारी का झुकाव अपने गृह जनपद की तरफ हुआ है। कुछ दिनों पहले और परिणीता कुमारी जनपद जौनपुर आई तो भ्रमण के दौरान उन्हें काफी कुछ देखने को मिला जिससे सुधार करते हुए उन्होंने लोगों को मदद भी किया इस वर्ष होली के अवसर पर उन्होंने अपने जनपद वासियों गांव वासियों को एक और तोहफा देते हुए रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम आयोजित यह जिसमें जनपद के तमाम अधिकारी व  प्रदेश के तमाम नामचीन लोग शिरकत करेंगे। परिणीता कुमारी  का कहना है कि आज से लोगों का गांव से मोहभंग हो गया है ऐसे में मेरा प्रयास है कि लोग एक बार फिर से जो लोग  अपने गांव की मिट्टी से दूर हो गए   है वह फिर से एक बार गांव की तरफ लौटे और गांव में कुछ नया करें जैसा कि आए दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीणों को उत्साह के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है जिससे मैं खुद प्रभावित हूं और चाहती हूं कि लोग अपने गांव की तरफ रुख करें गांव में कुछ अच्छा करें आज भी भारत गांवों में बसता है युवाओं को अपने गांव के प्रति जागरूक होना चाहिए लोगों को गांव से जुड़े आना चाहिए इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर यह होली कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गांव के लोग भी इस होली कार्यक्रम में पहुंचे और देखें कि जो कुछ सुविधाएं बाहर है वह अपने जनपद जौनपुर में भी उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments