नगराम में हुसैनी मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन,सैकड़ों मरीजों ने उठाया फायदा

नगराम में हुसैनी मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन,सैकड़ों मरीजों ने उठाया फायदा,
गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और नगराम सीएचसी का सहयोग रहा प्रशसनीय

नगराम लखनऊ ऐतिहासिक कस्बे नगराम की आवाम की सेहत सलामती के लिए फ्री हुसैनी मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन आज गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और नगराम सीएचसी के सहयोग से सैयद शुजाअत हुसैन रिज़वी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए इमाम बारगाह सैयद वजाहत हुसैन रिजवी, लाल फाटक सैयदवाड़ा,  में किया गया जिसका उद्धघाटन मशहूर शिया स्कॉलर मौलाना मोहम्मद मिया आब्दी के साथ अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास,नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद मेहदी अरशद द्वारा फीता काटकर किया गया ,जिसमे मेडिकल,ब्लड प्रेशर चेकअप,मुफ्त मेडिसिन,शुगर जांच,ब्लड ग्रुप चेकअप हार्ट व आखों का चेकअप करवाकर मरीजों को दवा भी फ्री दी गई।
इस मौके पर नगराम के मरहूम बुजुर्ग की याद में  इसाले सवाब और मौजूदा बुज़ुर्गों की सेहत और सलामती के लिए एक मजलिस का आयोजन अंजुमन अब्बासिया ने किया जिसको देश के मशहूर शिया स्कॉलर मौलाना सैय्यद मोहम्मद मिया आब्दी साहब ने खिताब करते हुए ग़ैबते इमाम में भारत में हमारी ज़िम्मेदारियाँ पर चर्चा करते हुए कहा नेक काम करते रहिए अल्लाह भी खुश होता है और उसकी मखलूक भी,नेक नियत हमेशा देश समाज के लिए फायदेमंद होती है,सच्चे इंसानियत के रास्ते पर हम सब चलकर इमामे ज़माना के जहूर के लिए दुआ भी करे और माहौल भी साजगार बनाए।
 मजलिस से पूर्व असगर इमाम साहब ,गुलाब नगरामी और शावेज़ नगरामी ने कलाम पेश किए कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नजर सिबतैंन ने किया,
हेल्थ कैंप में गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ महेश गोयल जी द्वारा भेजी गई टीम का सरहनीय योगदान रहा , जिसमे नोडल अधिकारी अरविंद सक्सेना, डॉ जय शीला, डॉ राम्या, डा अतीत गुप्ता, डा ओम जी तिवारी, पीआरओ धीरेश श्रीवास्तव,सिस्टर संजना यादव,शिल्पी सिंह और अमन ने अपनी बेहतरीन सेवाओ से आए हुए मरीजों का दिल जीत लिया ।
इस मौके पर भारी संख्या में लोगो ने पहुंचकर खासकर महिलाओं ने शिरकत कर अपनी जांच कराई और डॉक्टरों को और कैंप आयोजको को दुआए दी।

वही मोहनलाल गंज अस्पताल के अधीक्षक डा अशोक अपनी पत्नी के पीजीआई में एडमिट होने की मसरूफियत्त के बाद भी यहां टीबी शुगर के साथ कई जांचों के लिए लगाए गए कैंप की पल पल खबर लेते रहे।
इस मौक़े पर मुफीद रिजवी साहब,नीलू भैया, मजाहिर हुसैन साहब,सईद अब्बास,जुबैर खान,मुज्तबा अब्बास,मसूद अख्तर, सैयद रेहान मुस्तफा,अली जहीर,जावेद अख्तर,अजहर मेहदी, डॉ शहामत हुसैन रिजवी, तुफैल खान,सफीर हुसैन रिजवी अजमी, सदफ ,उमेश, वसीक मोहम्मद अली ने शिरकत की।
अंत में सैयद रिज़वान मुस्तफा और शावेज़ अब्बास ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments