"अशिक्षा की होलिका , जलाएंगे भारत को निपुण बनाएंगे"

"अशिक्षा की होलिका , जलाएंगे भारत को निपुण बनाएंगे" इस नारे के साथ ऑर्गेनिक तथा प्राकृतिक रंगों के प्रयोग हेतु एक अनोखे अंदाज में कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में होली मनाई गई।  जनपद के बक्शा ब्लॉक में स्थित रन्नो विद्यालय में बच्चों ने होली से पूर्व एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें उन्होंने ऑर्गेनिक एवं फूलों के रंगों के प्रयोग पर जोर देते हुए केमिकल रंगों का प्रयोग न करने की सलाह दी साथ ही अलग-अलग तख्तियों एवं कागजों पर फूलों के रंग और ऑर्गेनिक रंग कैसे बनाएं इसकी भी जानकारी दी ।इस कार्य की ग्रामवासियों ने सराहना की तथा बच्चों के साथ सेल्फी भी ली । इसके बाद बच्चों ने होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम किया और राधा कृष्ण के साथ खूब होली खेली। रन्नो की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार सामाजिक समरसता, सौहार्द तथा प्रेम का यह त्योहार बच्चों में आपसी प्रेम समभाव और मैत्री भाव को बढ़ावा देता है साथ ही हमारे सामाजिक एवं धार्मिक त्योहारों के मान्यताओं की प्रतिपुष्टि भी करता है । होलिका दहन जैसी मान्यताएं समाज में बुराई के दहन का प्रतीक हैं इस क्रम में इस बार हमारे विद्यालय के समस्त बच्चों एवं स्टाफ ने अशिक्षा की होलिका जलाकर निपुण बनने-बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नूरजहाँ, अलमदार, ज़ाहिरा बेगम, ओम प्रकाश, प्रदीप, के के , आलोक आशीष विद्यालय के स्टाफ के साथ समस्त बच्चे एवं ग्राम वासी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments