शिक्षक रितेश सिंह को मिली वोडाफोन आईडिया शिक्षक छात्रवृत्ति की एक लाख रुपये की धनराशि

शिक्षक रितेश सिंह को मिली वोडाफोन आईडिया शिक्षक छात्रवृत्ति की एक लाख रुपये की धनराशि

गाज़ीपुर। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी के प्रयोग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य संपादित करने वाले शिक्षकों को वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन द्वारा सी.एस.आर के अंतर्गत एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं ताकि संबंधित शिक्षक अपने विद्यालय में व्यक्तिगत स्तर से आई.सी.टी आधारित शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध कर सके। इसी क्रम में इस वर्ष जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोसलपुर क्षेत्र बाराचवर में कार्यरत सहायक अध्यापक रितेश सिंह को यह छात्रवृत्ति आई.सी.टी आधारित शिक्षण हेतु वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई है।
      रितेश सिंह द्वारा फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि हर वर्ष वोडाफोन फाउंडेशन के द्वारा इस छात्रवृत्ति हेतु शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन लिए जाते हैं और फिर विशेषज्ञों द्वारा स्क्रीनिंग के बाद छात्रवृत्ति प्रदान की जाती। जनपद गाज़ीपुर से पहली बार किसी शिक्षक को यह छात्रवृत्ति मिली हैं। रितेश जी ने बताया कि इस पैसे से विद्यालय में एक स्मार्ट बोर्ड स्थापित करने का मेरा सपना साकार हो जाएगा। विदित हो कि रितेश जी को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सत्र 2019 -20 में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

Post a Comment

0 Comments