रैली निकालकर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन

रैली निकालकर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत महिमापुर में स्थित जनहित महाविद्यालय में वृहस्पतिवार को जल संरक्षण विषय पर रैली निकालकर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विजय मौर्य ने विद्यार्थियों से राष्ट्र की सेवा करते हुए सच्चा नागरिक बनने का आह्वान किया। इसी क्रम में प्रबंधक गुलाब चंद सरोज ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिसके द्वारा सफलता के दरवाजे पर लगे ताले को खोला जा सकता है। शिक्षा वह साधन है जिसके माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण किया जाता है। समापन कार्यक्रम पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह ने शिविरार्थियों को सात दिवसीय सेवा योजना कार्यक्रम के विशेष शिविर में सीखे गुणों को अपने जीवन में उतारने तथा सच्चा राष्ट्र सेवक बनने का आह्वान किया। जनहित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश यादव ने शिविरार्थियों को समाज सेवा के साथ राष्ट्र सेवा करने का ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविरार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दिया। विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण विषय पर जलालपुर बाजार में रैली निकाली गयी। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के प्रवक्ता श्यामधनी यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ संजय पाठक, अशोक यादव, जया सिंह, आशीष प्रजापति, मनीष यादव, सुमित पटेल, बबलू कुमार, शिव कुमार, नीलम सरोज, डॉ दीपिका राय, गुंजा मौर्या, गीतू सिंह, लिपिक आशीष श्रीवास्तव, रमेश सरोज, अजय सरोज, आलोक यादव, प्रदीप कुमार, अरविंद सरोज, गुड्डू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments