स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके लोगों को किया जागरूक

स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके लोगों को किया जागरूक
सिद्दीकपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में रामकिशुन महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह और स्वेच्छा प्रजापति के नेतृत्व में कांशीराम आवास और राजकीय आई.टी.आई. कैंपस के आस—पास श्रमदान किया। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को जागरूक भी किया। शिविर के दूसरे सत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर आनंद दुबे ने पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले संकट की तरफ छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा अपने आप—पास के पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प भी दिलाया। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद् ज्ञापन रमेश चंद्र मालवीय और संचालन मृदूलेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर गौरव सिंह, संभवी सिंह, शरद सिंह, धर्मसेन सिंह, अंबुज सिंह, शिवांगी मौर्य, दीपक, श्वेता अस्थाना, आशुतोष, अनामिका उपाध्याय, काजल, रचना पाल, नंदनी सिंह, सूरज, अंजेश प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments