मछलीशहर में अध्यक्ष के लिये 15 व सदस्य के लिये 43 पर्चे खरीदे गये
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के लिये गुरुवार को तहसील से अध्यक्ष पद के लिये कुल 15 पर्चे खरीदे गये जिसमें अध्यक्ष पद प्रत्याशी आशा मौर्या ने दो सेट, महमूद आलम ने 3 सेट, मुहम्मद आरिफ 2 सेट, मुहम्मद नसीम 2सेट, साहीन 2 सेट व नितेश जायसवाल ने 3 सेट में पर्चे खरीदे। सदस्य पद के लिये कुल 43 पर्चे खरीदे गये। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिये कुल 6 पर्चे बिके जिसमें कपिलमुनि एक सेट, आलोक गुप्ता एक सेट, राजीव 2 सेट व मुहम्मद जफर 2 सेट में पर्चे खरीदे। सदस्य पद के लिये कुल 40 पर्चे बिके। आरओ/उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार व रविवार को अवकाश होने के बाद भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।
0 Comments