विरेन्द्र सिंह यादव ने यू जी सी नेट दिसम्बर 2022 परीक्षा को 98.16 प्रतिशत से किया क्वालीफाई

विरेन्द्र सिंह यादव ने यू जी सी नेट दिसम्बर 2022 परीक्षा को 98.16 प्रतिशत से किया क्वालीफाई 
विरेन्द्र सिंह यादव ग्राम- प्यारेपुर पोस्ट-सदर ज़िला जौनपुर के मूल निवासी हैं।इन्होंने इतिहास विषय से दिसम्बर 2022 के यू जी सी नेट परीक्षा को 98.16 प्रतिशत स्कोर के साथ उत्तीर्ण किया।यू जी सी नेट  में यह इनका दूसरा प्रयास था।पहले प्रयास में 0.52 मार्क से वह असफल रहे थे। विरेन्द्र जी बड़े ही मेहनती व शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं।इनकी इस सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा का परिणाम एन टी ए द्वारा 13 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया था।

Post a Comment

0 Comments