इंटर के रज़ा अली ख़ान ने शिया कॉलेज का बढ़ाया मान,,500 में 474 (94.8%) अंक पाकर जनपद की टॉप 10 लिस्ट में स्थान बनाया
जौनपुर। रज़ा डी एम शिया इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल रहा। कक्षा 12 के रज़ा अली ख़ान ने अपने कुल-परिवार के साथ साथ अपने कॉलेज व जनपद का नाम रौशन करते हुए 94.8 प्रतिशत अंक के साथ जनपद की टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे।शांत स्वभाव का यह छात्र अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब रहा।इस छात्र के पिता अली आला खान सिकरारा ब्लॉक् में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं। प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी', प्रधानाचार्य डा. अलमदार नज़र व कॉलेज परिवार ने रज़ा अली ख़ान व उनके परिवार को मुबारकबाद देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है।
0 Comments