ग्रामसभा गजना में वित्तीय वर्ष के जीपीडीपी की हुई खुली बैठक

ग्रामसभा गजना में वित्तीय वर्ष के जीपीडीपी की हुई खुली बैठक
सचिव उमेश सोनकर ने ग्रामीणों को दी जानकारी
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा गजना में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के जी.पी.डी.पी की कार्य योजना बनाने हेतु ग्रामसभा की खुली बैठक हुई जिसका संचालन सचिव उमेश सोनकर ने किया। इस मौके पर शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, सुमंगला कन्या योजना एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण के बारे में सचिव ने लोगों को जानकारी दिया। साथ ही यह भी बताया कि ग्राम पंचायतों में 1 से 30 अप्रैल तक पूरे माह संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव की साफ सफाई हेतु रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों द्वारा गांव में सफाई का कार्य किया जा रहा है। साथ अनेक प्रकार की योजनाओं के विषय में सचिव श्री सोनकर जानकारी दिया जहां प्रधान उर्मिला यादव, ग्राम पंचायत के सदस्यगण, प्रधान प्रतिनिधि अतुल यादव, ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कर्मचारी, प्रधानाध्यापक रेनू यादव, रोजगार सेवक अनिल यादव, लेखपाल प्रतिनिधि (मुंशी) रवि यादव, आशा बहूएं, आंगनवाड़ी, समूह की कार्यकर्ती, सफाईकर्मी संदीप कुमार, वन्दना राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments