कार्ययोजना की बैठक में सचिव उमेश सोनकर ने दी जानकारी

कार्ययोजना की बैठक में सचिव उमेश सोनकर ने दी जानकारी
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा कोतवालपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 के जी.पी.डी.पी की कार्य योजना बनाने हेतु ग्रामसभा की खुली बैठक हुई जिसका संचालन सचिव उमेश सोनकर ने किया। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण के बारे में सचिव श्री सोनकर द्वारा ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में 1 से 30 अप्रैल तक पूरे माह संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव की साफ सफाई हेतु रोस्टर बनाकर सफाईकर्मियों द्वारा गांव में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मचारीयों द्वारा साफ-सफाई के साथ सचिव श्री सोनकर ने यह भी बताया कि सभी ग्रामवासी अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें एवं अपने घरों की सफाई की समुचित व्यवस्था करें। गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। घर में जहां भी पानी इकट्ठा होता हो, जैसे कूलर, गड्ढे इत्यादि में पानी रुकता हो, उसको साप्ताहिक/ विशेष रूप से सफाई करते रहें। साथ ही अनेक प्रकार की योजनाओं के विषय में सचिव  द्वारा जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश यादव, ग्राम पंचायत के सभी सदस्यगण, प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव, ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कर्मचारी, पंचायत सहायक सोनामनी, आशा बहूएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सहित अन्य सम्बन्धितों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments