कायस्थ समाज ने प्रशासनिक अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित

कायस्थ समाज ने प्रशासनिक अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित

जौनपुर नगर के न्यू हुसैनाबाद कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग  के भदोही जनपद के रिटायर्ड होने पर एक सम्मान समारोह उनके हुसैनाबाद आवास पर संगत पंगत कायस्थ महासभा के लोगो ने किया ।इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट कर  स्वागत किया।इस मौके पर काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।
अपने स्वागत से अभिभूत  मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब मैं भी समाज के सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।अभी तक अपनी सेवाओं से सरकार का साथ दिया अब अपने समाज का हित करने का अवसर मिला है।इसका भी उसी प्रकार निर्वाहन करूंगा।
उक्त अवशर पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ महासभा संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव/ संगत संगत के प्रदेश सह संयोजक  राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदेश सचिव उमेश श्रीवास्तव फूफा, प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, अजय कुमार वर्मा,  शरद श्रीवास्तव,  अनिल श्रीवास्तव,  पत्रकार संदीप श्रीवास्तव, कायस्थ एकता मंच के जिला अध्यक्ष दयाशंकर निगम  ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय अस्थाना कायस्थ नेता संजीव श्रीवास्तव राजू, आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments